Ipl 2018 Kings Xi Punjab Vs Mumbai Indians In Indore Live And Updates
[ad_1] इस साल मुंबई इंडियंस ने 22.58 के औसत से सर्वाधिक 58 विकेट लिए हैं केएल राहुल ने इस सीजन में पावरप्ले में 185.71 की स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए है इंदौर. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस का सामना टॉप 4 में शामिल किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। मुंबई के लिए मुकाबला करो या मरो का है। रोहित शर्मा की टीम ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं और 6 में हारी है। प्वाइंट टेबल में टीम 4 अंकों के साथ सबसे नीचे आठवीं पोजिशन पर है। अभी इस टीम को 6 मैच और खेलने है। खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे। 4 साल पहले इन्हीं हालात में थी मुंबई, जीता था खिताब - 2014 में भी मुंबई ऐसे ही हालात में थी, जैसे अब हैं। 8 मैचों में उसके 4 अंक थे। बाकी 6 मैच में 5 जीतकर टीम ने 14 अंक हासिल किए और टॉप 4 में शामिल हो गई। राजस्थान के भी 14 अंक थे लेकिन वो रनरेट में पिछड़ गई और पांचवें नंबर पर रही। इसके बाद मुंबई ने इस सीजन में आईपीएल भी जीता। रोहित की टीम इस बार भी यही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद कर रही है। होल्कर स्टेडियम में मुंबई से पिछला मुकाबला हारी है पंजाब - पंजाब की टीम ...