MP मुख्यमंत्री के ट्वीट का कमलनाथ ने दिया जवाब, बोले- 13 वर्ष से रटा रटाया बोल रहे हैं शिवराज
[ad_1] भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कमलनाथ को कमान सौंपी है. इस ताजापोशी के बाद से ही कमलनाथ काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा तो कमलनाथ ने भी ट्वीट करके उन्हें पलटकर तगड़ा जवाब दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कुछ लोग 15 मिनट क्या, 15 साल भी लगातार बोलें तो भी उनके अलावा किसी को समझ नहीं आएगा. कुछ लोग 15 मिनट क्या, 15 साल भी लगातार बोलें तो भी उनके अलावा किसी को समज़ नहीं आएगा। — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 2, 2018 इसके जवाब में कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए पोस्ट किया कि शिवराज ने सही कहा कुछ लोग 15 साल भी लगातार बोले तो भी उनके अलावा किसी को समझ नहीं आएगा. आज मध्यप्रदेश की यही स्थिति है, शिवराज लगातार 13 वर्ष से रटा रटाया ही बोल रहे हैं, समझ में किसी को कुछ नहीं आ रहा है. धरातल पर कुछ नहीं. शिवराज ने सही कहा , कुछ लोग 15 साल भी लगातार बोले तो भी उनके अलावा किसी को समझ नहीं आयेगा ... आज मध्यप्रदेश की यही स्थिति है , शिवराज लगातार 13 वर्ष...