Posts

Showing posts with the label सल

Three Years Old Girl Raped By Man In Maharashtra Bhosari - महाराष्ट्र: 3 साल की मासूम से रेप, आरोपी ने मुंह न खोलने की दी धमकी

[ad_1] क्राइम डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 05 May 2018 10:39 AM IST ख़बर सुनें ख़बर सुनें महाराष्ट्र के भोसारी में तीन साल की मासूम के रेप किया गया है। इस आरोप में 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मामले को दबाने की कोशिश में पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश भी की। आरोपी ने पीड़ित परिवार से कहा कि अगर वे पुलिस तक शिकायत लेकर पहुंचे तो वह सभी को जान से मार देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है आरोपी को धर दबोच लिया गया है और तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।   महाराष्ट्र के भोसारी में तीन साल की मासूम के रेप किया गया है। इस आरोप में 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मामले को दबाने की कोशिश में पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश भी की। आरोपी ने पीड़ित परिवार से कहा कि अगर वे पुलिस तक शिकायत लेकर पहुंचे तो वह सभी को जान से मार देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है आरोपी को धर दबोच लिया गया है और तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। A 3-year-old girl ...

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर निकालते थे रुपए, साइबर सेल ने दबोचा

[ad_1] नई दिल्ली:  दक्षिण जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने डेबिट कार्ड का क्‍लोन बनाकर एटीएम से रुपए निकालने वाले एक विदेशी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह मूल रूप से रोमानिया का है. इस गिरोह रोमानिया से भारत सिर्फ इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए आता था. डीसीपी रोमिल बानिया के अनुसार, दक्षिण दिल्‍ली के एटीम से गैरकानूनी तरीके से रुपए निकालने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दक्षिण जिला की साइबर सेल की टीम को जांच की जिम्‍मेदारी सौंपी गई. जांच के दौरान पता चला कि ज्‍यादातर रुपयों की निकासी सूनसान इलाकों में स्थिति एटीएम से देर रात की गई है. साइबर सेल की टीम ने इन एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी की पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि अपनी पहचान छिपाने के इरादे से रुपये निकालने वाले शख्‍स ने हेल‍मेट या फेस मास्‍क पहन रखा है. आरोपियों के तरीके को समझने के बाद साइबर टीम की एक टीम गठित की गई जिसमें इंस्‍पेक्‍टर अजित कुमार के नेतृत्‍व में सब इंस्‍पेक्‍टर विजय पाल, एएसआई रूपेश, कांस्‍टेबल पंकज, कुनाल और ललित को शामि...

Body Of A 50 Year-old Rickshaw Puller, Accused Of Raping A Minor Girl In Andhra - 9 साल की बच्ची का रेप करने के बाद आरोपी ने की आत्महत्या

Image
[ad_1] {"_id":"5aec61234f1c1be2798b7c64","slug":"body-of-a-50-year-old-rickshaw-puller-accused-of-raping-a-minor-girl-in-andhra","type":"story","status":"publish","title_hn":"9 u0938u093eu0932 u0915u0940 u092cu091au094du091au0940 u0915u093e u0930u0947u092a u0915u0930u0928u0947 u0915u0947 u092cu093eu0926 u0906u0930u094bu092au0940 u0928u0947 u0915u0940 u0906u0924u094du092eu0939u0924u094du092fu093e ","category":{"title":"Crime","title_hn":"u0915u094du0930u093eu0907u092e ","slug":"crime"}} क्राइम डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 04 May 2018 07:28 PM IST रेप - फोटो : self ख़बर सुनें ख़बर सुनें आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने एक दोस्त को घटना के बारे में बताने के बाद आत्महत्या कर ली। आरोपी न...

20017-18 में करीब 30 प्रतिशत ट्रेनें देरी से चलीं, पिछले 3 साल में सबसे खराब

[ad_1] नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे के लिए ट्रेनों के समय पर परिचालन के मामले में वित्तीय वर्ष 2017-18 पिछले तीन वर्षों की तुलना में सबसे खराब रहा. करीब 30 प्रतिशत ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चलीं. आधिकारिक डेटा के अनुसार अप्रैल 2017 और मार्च 2018 के बीच 71.39 प्रतिशत ट्रेनें समय पर चलीं जो 2016-2017 के 76.69 प्रतिशत के मुकाबले 5.30 प्रतिशत कम था. वर्ष 2015-16 में 77.44 प्रतिशत ट्रेनें अपने तय समय पर चली थीं. वहीं, ट्रेनों के देर से चलने पर कई बार सोशल मीडिया पर रेलवे को निशाना बनाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल रेलवे द्वारा रखरखाव के कई कार्य किए जाने के कारण ट्रेनें समय पर नहीं चलीं. वर्ष 2016-17 में रेलवे ने 2,687 साइटों पर 15 लाख से अधिक रखरखाव के कार्य किए जिससे मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई. 2017-18 में रेलवे ने 4426 लोकेशन्स के 18 लाख ब्लॉक्स पर काम बढ़ाया. भारतीय रेलवे बड़े पैमाने पर ट्रैक की अपग्रेडिंग, आधुनिकीकरण और नवीनीकरण कर रहा है.  इसी बीच रेलवे ने डेटा जारी करके दावा किया है कि ट्रैक के सही रखरखाव और आधुनिकीकरण की वजह से बीते कुछ समय में द...

साहित्य के क्षेत्र में इस साल नहीं दिया जाएगा नोबेल पुरस्कार, सेक्स स्कैंडल में फंसी हैं संस्था

Image
[ad_1] Nobel Prize स्वीडिश अकादमी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘अकादमी की छवि को हुई क्षति और इसके प्रति लोगों में विश्वास की कमी को देखते हुए यह निर्णय किया गया.’  अकादमी ने कहा कि 2018 का पुरस्कार 2019 में दिया जाएगा. [ad_2] Source link

After 23 Years, Haj Pilgramage By Sea Route Likely To Resume - क्रूज से होगी हज यात्रा, 23 साल बाद फिर से होगी शुरू

Image
[ad_1] ख़बर सुनें ख़बर सुनें जल्द ही हज यात्रा पर जाना और सस्ता हो जाएगा। सरकार ने अगले साल से समुद्र मार्ग से हज यात्रा शुरू करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिए हैं। सरकार की कोशिश है कि मुंबई से जेद्दा तक का 2300 नॉटिकल मील का सफर 3 से 4 दिन में पूरा हो जाए। अल्पसंख्यक मंत्रालय ने मंहगी हवाई हज यात्रा का सस्ता विकल्प खोज निकाला है। सरकार ने 23 साल बाद समुद्र के रास्ते से हज यात्रा शुरु करने का ऐलान किया है। अभी तक हवाई मार्ग से हज यात्रा काफी महंगी पड़ती थी, जो 2 लाख से ऊपर तक पहुंच जाती थी। लेकिन समुद्र के रास्ते मुंबई से जेद्दा तक का सफर 60 हजार रुपए तक कम होगा। क्रूज में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक सरकार ने समुद्र यात्रा के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिए हैं। उनके मुताबिक जहाज में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी और यात्रा में 3 से 4 दिन लगेंगे। यह जहाज कुल 15 ट्रिप लगाएगा, जिसमें एक बार में 5000 यात्री जा सकेंगे। यह जहाज एक बार में 2300 नॉटिकल मील (एक नॉटिकल मील में 1.8 किमी) का सफर तय करेगा। नकवी के मुताबिक मंत्रालय के सचिव ...