Posts

Showing posts with the label Khan

Farhat Ali Khan says, I announce a reward of Rs 1 Lakh for the one who burns down the poster

[ad_1] नई दिल्‍ली :  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. एक तरह तरफ जहां विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. तो दूसरी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तस्‍वीर हटाने से साफ मना कर दिया है. अलीगढ़ इस समय पुलिस छावनी में तब्‍दील है. अभी शहर में इंटरनेट पर पाबंदी है. शनिवार रात 12 बजे तक धारा 144 लगी हुई है. इस बीच इस मामले में एक मुस्‍लिम नेता ने नया बयान देकर इस विवाद को और आगे बढ़ा दिया है. जिन्‍ना की तस्‍वीर हटाने संबंधी विवाद में ऑल इंडिया मुस्‍ल‍िम महासंघ के राष्‍ट्रीय प्रमुख फरहत अली ने कहा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि जिन्‍ना और उन जैसे लोगों के पोस्‍टर जलाएं. मैं जिन्‍ना की तस्‍वीर जलाने वाले को एक लाख का इनाम दूंगा.'  अलीगढ़ में धारा 144 लागू, कल रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फरहत अली ने कहा, जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में अपनी शहादत दी, क्‍या ऐसे लोगों की तस्‍वीरें पाकिस्‍तान के किसी भी शिक्षण संस्‍थान में लगी हैं....

Shadab Khan capitalises on Yasir Shah's absence with six-for | Cricket

Image
[ad_1] Pakistan v Northamptonshire, Tour Match, 1st day, Northampton May 4, 2018 Alex Winter in Northampton Pakistan 6 for 0 trail Northamptonshire 259 (Rossington 90, Shadab 6-77) by 253 runs Shadab Khan had a successful day © Getty Images One of Pakistan's main concerns as they flew to the United Kingdom was how to replace their strike bowler, legspinner Yasir Shah. He was the top wicket-taker in their past two Test series and against England on the previous tour in 2016 but was ruled out of the upcoming Tests with a hip injury. Shadab Khan 's career-best 6 for 77 on the first day of the second tour match at Northampton gave further evidence that the role may be covered. Shadab, just 19 years old, has bec...