Posts

Showing posts with the label Walmart

Amazon and Walmart tried to beat each other in retail sector jagran special

[ad_1] Publish Date:Sat, 05 May 2018 11:35 AM (IST) नई दिल्ली ।   अमेजॉन और वॉलमार्ट की प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है। दोनों ही कंपनियां घरेलू बाजार अमेरिका में पिछले दो दशकों से एक-दूसरे का मुकाबला कर रही हैं। हालांकि वॉलमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी बनी हुई है, लेकिन वह ऑनलाइन रिटेल बाजार में इस सफलता को दोहराने की कोशिश में लगी हुई है जहां पिछले कुछ वर्षो से अमेजॉन एकछत्र राज कर रही है। पिछले वित्त वर्ष वॉलमार्ट का कुल राजस्व 500 अरब डॉलर था, जबकि अमेजॉन की कुल बिक्री 177.9 अरब डॉलर रही। वॉलमार्ट की शुद्ध आय 20 अरब डॉलर से अधिक रही, जबकि अमेजॉन की शुद्ध आय तीन अरब डॉलर के स्तर पर थी। फिर भी 680 अरब डॉलर से अधिक बाजार पूंजीकरण के साथ अमेजॉन आज बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया की शीर्ष पांच कंपनियों में अपनी जगह बना चुकी है। एप्पल के बाद दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी  दरअसल इसी वर्ष यह अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज कुछ दिनों के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के बाद दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी। विश्लेषकों का कहना है कि अमेजॉन जल्द ही एक लाख करोड़ डॉलर बाजार पूंजीकरण के साथ एप्प...

Flipkart Approves $15 Billion For Walmart Deal - Walmart की हुई Flipkart, 15 अरब डॉलर में बेची 75 फीसदी हिस्सेदारी

[ad_1] न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Fri, 04 May 2018 05:43 PM IST फ्लिपकार्ट ने वालमार्ट के साथ 15 अरब डॉलर की डील को अपनी मंजूरी दे दी है। इससे वालमार्ट को फ्लिपकार्ट के 75 फीसदी हिस्सेदारी मिल जाएगी। डील के तहत कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 20 अरब डॉलर तय किया गया है। [ad_2] Source link