Posts

Showing posts with the label मसम

Exchange Of Gunfire Between Police And A Homicide Suspect In Terre Haute - अमेरिका में बीच सड़क पर एनकाउंटर, मासूमों की जान का प्यासा 'खल्लास'

[ad_1] ख़बर सुनें ख़बर सुनें ये कोई फिल्मी शूटिंग नहीं है बल्कि असल मुठभेड़ की दिल दहला देने वाली तस्वीर है। अमेरिका के टेरे हॉट शहर में पुलिस उस हालत को काबू करने की कोशिश में है जब एक खूंखार सैकड़ों की जान पर खतरा बन गया।  एक नर हत्यारे के मंसूबों पर पानी फेरने की खातिर पुलिस अधिकारियों की एक बटालियन मुठभेड़ में लगी हुई है। आमने-सामने की इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी को अपनी जान भी गंवानी पड़ी।  कई घंटों तक चली ये मुठभेड़ तभी खत्म हुई जब नर हत्यारा मारा गया। इस मुठभेड़ में पुलिस बीच सड़क पर डटी रही तो खतरनाक इरादे लिए नर हत्यारा एक अपार्टमेंट से गोलीबारी कर रहा था।  पुलिस को इस बात की भी चिंता थी कि इस मुठभेड़ में आम नागरिकों को कोई नुकसान ना हो जबकि दरिंदे को किसी की परवाह नहीं थी। उसका उद्देश्य ही लोगों को नुकसान पहुंचाने का था और वो निर्दोष लोगों की जान लेने पर आमादा था।  ये कोई फिल्मी शूटिंग नहीं है बल्कि असल मुठभेड़ की दिल दहला देने वाली तस्वीर है। अमेरिका के टेरे हॉट शहर में पुलिस उस हालत को काबू करने की कोशिश में है जब एक खूंखार सैकड़ों की जान पर खतरा बन गया।  एक नर हत्यारे क...

Three Years Old Girl Raped By Man In Maharashtra Bhosari - महाराष्ट्र: 3 साल की मासूम से रेप, आरोपी ने मुंह न खोलने की दी धमकी

[ad_1] क्राइम डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 05 May 2018 10:39 AM IST ख़बर सुनें ख़बर सुनें महाराष्ट्र के भोसारी में तीन साल की मासूम के रेप किया गया है। इस आरोप में 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मामले को दबाने की कोशिश में पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश भी की। आरोपी ने पीड़ित परिवार से कहा कि अगर वे पुलिस तक शिकायत लेकर पहुंचे तो वह सभी को जान से मार देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है आरोपी को धर दबोच लिया गया है और तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।   महाराष्ट्र के भोसारी में तीन साल की मासूम के रेप किया गया है। इस आरोप में 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मामले को दबाने की कोशिश में पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश भी की। आरोपी ने पीड़ित परिवार से कहा कि अगर वे पुलिस तक शिकायत लेकर पहुंचे तो वह सभी को जान से मार देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है आरोपी को धर दबोच लिया गया है और तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। A 3-year-old girl ...

Weather Department Alert Strom For Next 48 Hours In Up, Rajasthan, Bihar,uttrakhand And Delhi - मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 48 घंटें में हो सकती है तबाही!

Image
[ad_1] Weather Department Alert Strom For Next 48 Hours In Up, Rajasthan, Bihar,uttrakhand And Delhi - मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 48 घंटें में हो सकती है तबाही!- Amar Ujala Hindi News बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें। अमर उजाला ऐप चुनें सबसे तेज अनुभव के लिए क्लिक करें Add to Home Screen © 2017-18 Amar Ujala Publications Ltd. [ad_2] Source link

VIDEO: मौसम ने मचाया कहर, राजस्थान में 10 की मौत, 25 घायल

Image
[ad_1] नई दिल्ली : बुधवार की शाम मौसम में अचनाक हुए बदलाव के बाद तेज धूल भरी हवाओं के बाद कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. उत्तर भारत में तूफान और बारिश ने बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकासन के समाचार हैं. अकेले राजस्थान में मौसम के इस कहर ने 10 लोगों की जान ले ली और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर बिजली गिरने से पालतु पशुओं के भी मारने तथा बड़ी मात्रा में फसल के नुकसान की खबरें हैं. उत्तरखंड के चमोली में बादल फटने से कई घरों को नुकसान हुआ है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दक्षिण भारत से भी भारी नुकासन की खबरें मिली हैं.  उत्तर भारत में बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली. शाम होते ही आसमान में धूल के बादल घिर आए और तेज हवाएं चलने लगीं. गर्मी झेल रहे लोगों को एकबारगी मौसम की यह रंगत राहत देने वाली नजर आई, लेकिन देखते ही देखते यह राहत कई स्थानों आफत में बदल गई. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में मौसम के इस बदलाब का असर रहा. #Rajasthan : 2 people lost their lives in Dholpur, 2 died in Alwar and ...

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी चलने के बाद हुई भारी बारिश

[ad_1] नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार(2 मई) शाम धूल भरी आंधी चलने के बाद भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली, लेकिन शहर के विभिन्न भागों में जाम भी लग गया. मौसम विभाग ने कहा कि शाम पौने पांच बजे शहर में तेज हवाएं चलीं जिसकी रफ्तार 59 किलोमीटर प्रति घंटा थी. संसद मार्ग, लाजपत नगर और द्वारका समेत शहर के कुछ हिस्सों में बारिश शाम 7.40 बजे शुरू हुई. शहर में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरूवार को भी बारिश होने की संभावना के साथ आसमान में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, ‘‘ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 36 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.’’ मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 37.6 और 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.  #WATCH : Rain lashes the national capital, bringing respite from heat. Visuals from India Gate. #Delhi pic.twitter.com/zlWAsTwjnz — ANI (@ANI) May 2, 2018 Rain lashes the national capital, bring...