Posts

Showing posts with the label Dust

Jaipur doppler radar dysfunctional when dust storm hit Rajasthan

Image
[ad_1] dust storm डोप्लर रडार आंधी , तूफान , बारिश का बेहतर आकलन लगाने में मदद करता है और इससे दो - तीन घंटों के भीतर मौसम अलर्ट जारी करने में भी सहायता मिलती है.  2 मई की रात को तेज गति से धूल भरे आंधी - तूफान ने राजस्थान के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई थी. ( फोटो साभार - PTI) [ad_2] Source link

Jaipur Doppler Radar Dysfunctional When Dust Storm Hit UP And Raj

[ad_1] देश में मौसम विभाग के 27 ड्रॉपलर राडार हैं। जयपुर और काराइकल के राडार काम नहीं कर रहे हैं ड्रॉपलर के अलावा मौसम विभाग पूर्वानुमानों के लिए वेधशालाओं और सैटेलाइटों पर निर्भर रहता है नई दिल्ली. राजस्थान और यूपी में जिस दिन धूलभरी आंधी आई थी, तब जयपुर स्थित मौसम विभाग के दफ्तर में ड्रॉपलर राडार काम नहीं कर रहा था। मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल देवेंद्र प्रधान ने कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से राडार काम नहीं कर रहा था। ड्रॉपलर राडार मौसम के पूर्वानुमान लगाने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा होता है। बता दें कि 2 मई को यूपी-राजस्थान समेत देश के उत्तरी इलाकों में धूलभरी आंधी आई थी। इसकी वजह से 133 लोगों की जान गई। 10 दिन से खराब, सुधरने में अभी लगेंगे 2-3 दिन - प्रधान ने बताया कि पिछले 10 दिनों से ये राडार खराब है। इंजीनियरों की टीम यहां आई है और इस समस्या को अगले 2-3 दिन में सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जयपुर का राडार ठीक होता तो हम ज्यादा बेहतर स्थिति में होते। जयपुर के अधिकारी बोले- चेतावनी जारी की गई थी - जयपुर मौसम विभाग के एक्टिंग डायरेक्टर हिमांशु शर्मा ने कहा, "2...