Jio Launches Jiointeract, Will Be Able To Live Video Chat With Amitabh Bachchan - जियो ने लॉन्च किया Jioconnect, अमिताभ बच्चन से करें Live वीडियो चैट

[ad_1]


ख़बर सुनें



भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक और तोहफा दिया है। जियो ने गुरुवार को दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्रांड-एंगेजमेंट वीडियो प्लेटफार्म JioInteract लॉन्च किया है।

इस प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो कॉल जैसी कई सेवाएं लॉन्च होंगी। इसमें भारत की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। बता दें कि इसका आगाज बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ किया जाएगा। वह अपनी कॉमेडी फिल्म '102 नॉट आउट' को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में जियो, वीडियो कॉल सेंटर, वीडियो कैटलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाओं की भी शुरूआत करेगा। आपको बता दें कि जियो वीडियो कॉल JioInteract की पहली सर्विस है। शुक्रवार यानी 4 मई 2018 से कोई भी जियो यूजर या अन्य स्मार्टफोन यूजर अपने पसंदीदा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ वीडियो चैट कर सकेंगे। वीडियो कॉल करने वाले यूजर अमिताभ बच्चन से उनकी आने वाली कॉमेडी फिल्म, '102 नॉट आउट' के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। 


1. MyJio ऐप डाउनलोड करें। 
2. MyJio ऐप के अंदर JioInteract आइकन पर क्लिक करें। 
3. अमिताभ बच्चन के साथ अपनी वीडियो कॉल शुरू करें और चैट करें।
4. इसके अतिरिक्त ग्राहक 'शेयर' ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वीडियो कॉल का एक्सपिरियंस अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। 

भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक और तोहफा दिया है। जियो ने गुरुवार को दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ब्रांड-एंगेजमेंट वीडियो प्लेटफार्म JioInteract लॉन्च किया है।


इस प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो कॉल जैसी कई सेवाएं लॉन्च होंगी। इसमें भारत की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। बता दें कि इसका आगाज बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ किया जाएगा। वह अपनी कॉमेडी फिल्म '102 नॉट आउट' को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में जियो, वीडियो कॉल सेंटर, वीडियो कैटलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाओं की भी शुरूआत करेगा। आपको बता दें कि जियो वीडियो कॉल JioInteract की पहली सर्विस है। शुक्रवार यानी 4 मई 2018 से कोई भी जियो यूजर या अन्य स्मार्टफोन यूजर अपने पसंदीदा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ वीडियो चैट कर सकेंगे। वीडियो कॉल करने वाले यूजर अमिताभ बच्चन से उनकी आने वाली कॉमेडी फिल्म, '102 नॉट आउट' के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। 






आगे पढ़ें

ऐसे करें 'जियो वीडियो कॉल'







[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Summer Zervos, Trump Accuser, Subpoenas ‘The Apprentice’ Recordings

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.

WHO gives 1st rank to India in most polluted cities । ZEE जानकारीः WHO ने हमें प्रदूषित शहरों वाला 'Gold Medal' दे दिया है