Posts

Showing posts with the label घडय

उ.कोरिया ने घड़ियां आधा घंटा आगे कीं, शांति के लिए किम ने द.कोरिया से मिलाया अपने देश का वक्त

Image
[ad_1] उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने शांति के प्रयासों को दिशा देने के लिए आखिरकार अपने देश की घड़ियों को शुक्रवार रात से आधा घंटा आगे कर लिया। अब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया का समय (टाइम जोन) एक जैसा हो गया है। 27 अप्रैल को किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन पहली बार एक-दूसरे के हाथों में हाथ लेकर बातचीत की। दोनों नेता बॉर्डर पर बने डिमिलिट्राइज्ड जोन (असैन्य क्षेत्र) में करीब 28 सेकंड तक हैंडशैक करते रहे। इसके साथ दोनों देशों के बीच चली आ रही 65 साल की दूरियां खत्म हो गई थीं। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें [ad_2] Source link