Posts

Showing posts with the label दख

SSLC Result 2018 for Class 10th to be declared on keralaresults.nic.in soon । केरल 10वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान आज, छात्र keralaresults.nic.in पर देखें रिजल्ट

[ad_1] Kerala इस साल दसवीं की परीक्षा में करीब 4.41 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 2.16 छात्राएं हैं. [ad_2] Source link

'अपने बेटे को खून से सना देख, सीरिया के बच्चों का दर्द महसूस किया'

Image
[ad_1] श्रीनगर: अब भी खून के धब्बे उसके यूनीफॉर्म पर लगे हुए हैं, श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल के न्यूरोसर्जरी वॉर्ड में  रिहान गोरसाय रह-रहकर अपनी आंखें खोलता है. और जब भी उसकी आंखें खुलती हैं, वह भयानक दर्द की शिकायत करता है. रिहान गोरसाय जो कि शोपियां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है, बुधवार (2 मई) की सुबह को उस वक्त जख्मी हुआ जब प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान उसके स्कूल बस पर पत्थरबाजी की. एक पत्थर उसके सिर में लगा, जिससे उसके ललाट के आगे के हिस्से में फ्रैक्चर आ गया. रिहान के पिता नुरूद्दीन गोरसाय जो कि एक स्कूल टीचर हैं और केलेर शोपियां में पोस्टेड हैं, ने अपने बेटे को अस्पताल के बेड पर देखते हुए कहा कि उन्हें स्कूल से फोन आया और तुरंत अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया. 'उनकी तरफ देखो, वह अब भी अपने स्कूली पोशाक में है... जब मैं कभी म्यांमार और सीरिया के बच्चों की तस्वीरें देखता था, तो घुटन महसूस करता था. आज, मैं यकीनी तौर पर उस दर्द को अनुभव कर सकता हूं. मैंने अपने बेटे को खून से सना हुआ देखा. यह मानवीय कृत्य नहीं है. हमें हमारे बच्चों को इन सब...