Posts

Showing posts with the label हई

Flipkart Approves $15 Billion For Walmart Deal - Walmart की हुई Flipkart, 15 अरब डॉलर में बेची 75 फीसदी हिस्सेदारी

[ad_1] न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Fri, 04 May 2018 05:43 PM IST फ्लिपकार्ट ने वालमार्ट के साथ 15 अरब डॉलर की डील को अपनी मंजूरी दे दी है। इससे वालमार्ट को फ्लिपकार्ट के 75 फीसदी हिस्सेदारी मिल जाएगी। डील के तहत कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 20 अरब डॉलर तय किया गया है। [ad_2] Source link

2017-18 में सबसे ज्यादा 30% ट्रेनें लेट हुईं, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- 15 दिन में सुधारें ढर्रा

Image
[ad_1] नई दिल्ली. वित्तीय वर्ष 2017-18 में देशभर की करीब 30 फीसदी ट्रेनें लेट रहीं हैं। ये भारतीय रेलवे का पिछले तीन सालों का सबसे खराब प्रदर्शन है। रेलवे के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल से इस साल मार्च तक 71.39% मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें समय पर संचालित हुईं, जबकि इससे पहले 2016-17 वित्तीय वर्ष में ये आंकड़ा 76.69% था। यानी सिर्फ दो सालों के अंदर भारतीय रेल की लेट ट्रेनों की संख्या 5.3% बढ़ी है। अधिकारियों का कहना है कि इसकी वजह रेलवे के निर्माण कार्य हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने लेटलतीफी पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से 15 दिन में ढर्रा सुधारने को कहा है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें [ad_2] Source link

कर्नाटक में लिंगायत बहुल 105 सीटें, इनमें से 44 होंगी निर्णायक; 2013 में इन पर कम अंतर से हुई थी जीत-हार

Image
[ad_1] कर्नाटक चुनाव में सिर्फ 12 दिन शेष हैं। राज्य की तीन बड़ी पार्टी कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस की निगाहें राज्य के लिंगायत समुदाय पर हैं। असेंबली की कुल 224 सीट में से 105 पर लिंगायत बहुल हैं, इनमें से 44 इस बार निर्णायक हो सकती हैं। इसकी वजह है कि पिछले चुनाव में इन पर उम्मीदवारों की ज्यादा से ज्यादा 10 हजार वोट से हार-जीत हुई है। 2013 चुनाव में इस समुदाय ने कांग्रेस को सपोर्ट किया था। इससे पार्टी को इन 105 सीटों में से 63 पर कामयाब मिली थी। माना जा रहा है कि इसी वजह सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायतों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का कार्ड खेला है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें [ad_2] Source link

4 मई को भोपाल पहुंचेंगे अमित शाह, शुरू हुईं स्वागत की तैयारियां

[ad_1] भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर 4 मई शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं. वे यहां पार्टी की प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक को संबोधित करेंगे. अमित शाह के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं और राजधानी की हर सड़क और चौराहों को भाजपा के रंग में रंगा जा रहा है.  भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह कर्नाटक चुनाव की अत्यधिक व्यस्तता को देखते हुए बेंगलुरू से सीधे भोपाल आएंगे और दो घंटे भोपाल में रहेंगे. इसके बाद यहां से बेंगलुरू रवाना होंगे. शाह अपने तय कार्यक्रम के तहत भेल दशहरा मैदान पर आयोजित पार्टी की प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक को संबोधित करेंगे. इस आयोजन की सफलता को लेकर तैयारियां जारी हैं. स्टेट हैंगर (राज्य सरकार का हवाई अड्डा) पर पहुंचकर कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लगातार समीक्षा कर रहे हैं.  वहीं प्रदेश भाजपा संगठन ने एयरपोर्ट से भेल दशहरा मैदान तक अमित शाह के कार्यक्रम को रैली की शक्ल में आयोजित करने की तैयारी की है. तकरी...

Agra Thirty Six People Died Due To Storm - यूपीः 132 किमी की रफ्तार से आया तूफान, आगरा में अब तक 36 लोगों की हुई मौत

[ad_1] {"_id":"5aea97f24f1c1b87098b7847","slug":"agra-thirty-six-people-died-due-to-storm","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"u092fu0942u092au0940u0903 132 u0915u093fu092eu0940 u0915u0940 u0930u092bu094du0924u093eu0930 u0938u0947 u0906u092fu093e u0924u0942u092bu093eu0928, u0906u0917u0930u093e u092eu0947u0902 u0905u092c u0924u0915 36 u0932u094bu0917u094bu0902 u0915u0940 u0939u0941u0908 u092eu094cu0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f","slug":"city-and-states"}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला आगरा, Updated Thu, 03 May 2018 10:50 AM IST आगरा में बुधवार की शाम एक बार फिर आए तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। 132 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान ने इस बार 36 लोगों की जान ले ली। डीएम गौरव दयाल के मुताबिक गुरुवार सुबह दस बजे लोगों की म...

5 साल में बैंकों में 23,866 घोटाले पकड़े गए, एक लाख करोड़ की हेराफेरी हुई: आरबीआई

Image
[ad_1] रिजर्व बैंक ने आरटीआई आवेदन के जवाब में यह जानकारी दी है। रिजर्व बैंक ने कहा कि इन घोटालों से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आईआईएम बेंगलुरू की स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक करीब 55% बैंक फ्रॉड सरकारी बैंकों में हुए। लेकिन रकम के लिहाज से इनकी हिस्सेदारी 83% हो जाती है। दिसंबर 2017 तक बैंकों का 8.41 लाख करोड़ का लोन फंसा हुआ था। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें [ad_2] Source link

Several People Killed In Rajasthan Due To Thunderstorm And Sandstorm - राजस्थान में आंधी ने मचाया कोहराम, देखिए कितने लोगों की हुई मौत

Image
[ad_1] Several People Killed In Rajasthan Due To Thunderstorm And Sandstorm - राजस्थान में आंधी ने मचाया कोहराम, देखिए कितने लोगों की हुई मौत- Amar Ujala Hindi News बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें। अमर उजाला ऐप चुनें सबसे तेज अनुभव के लिए क्लिक करें Add to Home Screen © 2017-18 Amar Ujala Publications Ltd. [ad_2] Source link

चाय/कॉफी में शौचालय के पानी का इस्तेमाल करने पर रेलवे ठेकेदार पर हुई कार्रवाई, वायरल हुआ था वीडियो

Image
[ad_1] indian railway सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से फैल रहे वीडियो में एक वेंडर को चाय / कॉफी के डिब्बे के साथ ट्रेन के शौचालय से बाहर निकलते देखा जा रहा है जिससे पता चलता है कि डिब्बों में शौचालय के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था.  रेल में चाय-कॉफी के लिए टॉयलेट से भरा गया पानी, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था (फोटोः यूट्यूब ग्रैब) [ad_2] Source link

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी चलने के बाद हुई भारी बारिश

[ad_1] नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार(2 मई) शाम धूल भरी आंधी चलने के बाद भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली, लेकिन शहर के विभिन्न भागों में जाम भी लग गया. मौसम विभाग ने कहा कि शाम पौने पांच बजे शहर में तेज हवाएं चलीं जिसकी रफ्तार 59 किलोमीटर प्रति घंटा थी. संसद मार्ग, लाजपत नगर और द्वारका समेत शहर के कुछ हिस्सों में बारिश शाम 7.40 बजे शुरू हुई. शहर में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरूवार को भी बारिश होने की संभावना के साथ आसमान में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, ‘‘ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 36 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.’’ मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 37.6 और 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.  #WATCH : Rain lashes the national capital, bringing respite from heat. Visuals from India Gate. #Delhi pic.twitter.com/zlWAsTwjnz — ANI (@ANI) May 2, 2018 Rain lashes the national capital, bring...