Posts

Showing posts with the label Election

Narendra Modi Rallies Karnataka Assebly Election Bjp Congress News And Updates

[ad_1] बेंगलुरु. नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्नाटक के टुमकुर में कहा कि कांग्रेस कई सालों तक गरीब-गरीब चिल्लाती रही। लेकिन जब देश ने एक गरीब परिवार के व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुन लिया तो उसने ये कहना बंद कर लिया। मोदी आज कर्नाटक में गड़ाग, शिमोगा और मैंगलुरु में भी सभाएं करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होगा, 15 को नतीजे आएंगे। वो तो आलू से सोना पैदा करने के बारे में सोचते हैं - मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, "अब कांग्रेस वालों ने ऊपर से नीचे तक, लोकल हो, देशी हो या विदेशी हो, इधर से हो या उधर से हो, समझ हो या न हो, चना का पेड़ होता है या पौधा होता है, लाल मिर्च होती है या हरी, इसका भी जिनको ज्ञान नहीं है। जो आलू से सोना पैदा करने के बारे में सोचते हैं। वो अब दिन-रात किसान-किसान बोल रहे हैं।" - "इंदिरा गांधी के समय से लेकर कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए गरीबों को मूर्ख बना रही है। कांग्रेस एक झूठ बोलने वाली पार्टी है। वे एक बार फिर चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं। न तो उन्हें किसानों की चिंता है और न ही गरीबों की। लोग अब कांग्रेस से थक चुके ह...

Amit Shah Will Start Election Preparations In Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

[ad_1] डिजिटल ब्यूरो, नई दिल्ली Updated Fri, 04 May 2018 09:06 AM IST ख़बर सुनें ख़बर सुनें बीजेपी का एक कोर-ग्रुप मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश करने के लिए 4 मई को भोपाल पहुंचने वाला है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में यह कोर ग्रुप चुनावी मंथन शिविर में हिस्सा लेगा। कर्नाटक चुनावों से थोड़ा वक्त निकाल कर अमित शाह इस दौरान तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ उठ रही विरोध की लहर को शांत करने के लिए बीजेपी का कोर ग्रुप भोपाल जाने वाला है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह कोर ग्रुप चार दिनों तक राज्य में जल्दी चुनावों की रणनीति तय करने का खाका तैयार करेगा। साथ ही, कोर ग्रुप उन चुनौतियों का भी आंकलन करेगा, जिनका पार्टी पिछले कुछ समय से सामना कर रही है। साथ ही कमजोर मोर्चों पर रणनीति बनाने पर भी चर्चा भी करेंगे।  बीजेपी अध्यक्ष इस विशेष मंथन शिविर से निकले सुझावों की समीक्षा भी करेंगे और उपचुनावों में मिली हार के कारणों पर भी मंथन करेंगे। इसके अलावा शाह बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी...

Congress Gives Support To Cpi (m) In Maheshtala By Election In West Bengal - प. बंगाल के महेशतला उपचुनाव में कांग्रेस ने माकपा को दिया समर्थन

[ad_1] ब्यूरो, अमर उजाला, कोलकाता Updated Thu, 03 May 2018 10:59 PM IST ख़बर सुनें ख़बर सुनें पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव में माकपा उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे दोनों दलों के एक बार फिर करीब आने का संकेत मिलता है। इन दोनों दलों ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों में तालमेल किया था। लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि उनकी पार्टी के महेशतला उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है। वर्ष 2016 में भी उस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में नहीं थे।  पार्टी इस बार भी वहां माकपा उम्मीदवार को समर्थन देगी। ध्यान रहे कि तृणमूल कांग्रेस की महिला विधायक कस्तूरी दास के निधन की वजह से महेशतला सीट पर उपचुनाव हो रहा है। पार्टी ने इस बार यहां कस्तूरी के पति बिलाल दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल के महेशतला विधानसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव में माकपा उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे दोनों दलों के एक बार फिर करीब आने का संकेत मिलता है। इन दोनों दलों ने...

Narendra Modi Rallies In Karnataka Assembly Election

[ad_1] बेंगलुरू. कर्नाटक में मोदी गुरुवार को कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में 3 रैलियां करेंगे। इस दौरान मोदी 47 सीटों को कवर करेंगे। उधर, स्थानीय नेताओं की मांग पर प्रधानमंत्री की रैलियों की संख्या बढ़ा दी है। पहले शेडयूल में उन्हें 15 जगह जनसभाओं को संबोधित करना था। अब 6 और रैलियां करेंगे। यानी मोदी अब कुल 21 रैलियां करेंगे। हालांकि, अभी भाजपा ने यह नहीं बताया है कि ये रैलियां कहां और कब होंगी। इन नेताओं का कहना है कि मोदी की 1 मई को हुई 3 रैलियों से माहौल बदला है। बता दें कि राज्य में 224 सीटों पर 12 मई को वोटिंग होगी और 16 मई को नतीजे आएंगे। 21 सभाओं में 215 सीटों को कवर करेंगे - कर्नाटक में मोदी की पहले 15 रैलियां प्रस्तावित थीं। अब 6 और रैलियों में बदलाव किया गया है। मोदी के चुनाव प्रचार का अगला चरण 5 मई को शुरू होगा। इसमें मोदी टुमकुर, शिवमोगा (शिमोगा) और गड़ाग में सभाएं करेंगे। यहां वे 49 सीटों को कवर करेंगे। - मोदी 7 मई को रायचूर, चित्रदुर्ग, कोलार और 8 मई को विजयवाड़ा और मैंगलुरु में रैली करेंगे। इन दो दिनों में वे 65 सीटों को कवर करेंगे। - मोदी ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआ...

Florida special election results hint at potential Democratic wave in the midterms – ThinkProgress

[ad_1] On Tuesday, Floridians in two separate districts cast their votes in the state’s final special election before the November midterms — and the results may point to a rising progressive movement in the state. Democrats have fared well in previous special elections in the notoriously purple state that voted for President Donald Trump in 2016 — 49 percent to Hillary Clinton’s 47.8 percent. That streak appears to have continued into Tuesday’s election, at least in south Florida. Democrat Javier Fernandez won Florida’s 114th House District by four percentage points despite being outspent by his opponent three to one . The 114th district, located along the southeastern coast of Miami-Dade county, has flip-flopped between Republican and Democratic representation over the years. Fernandez will replace Daisy Baez, a Democrat who held the seat for just a year before resigning in October 2017 after it was revealed that she did not reside in the district she represented — a requirement...

No Prise Rise In Petrol And Diesel Due To Karnataka Election, No Official Statement From Ministry - तो क्या 12 मई के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

Image
[ad_1] No Prise Rise In Petrol And Diesel Due To Karnataka Election, No Official Statement From Ministry - तो क्या 12 मई के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!- Amar Ujala Hindi News बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें। अमर उजाला ऐप चुनें सबसे तेज अनुभव के लिए क्लिक करें Add to Home Screen © 2017-18 Amar Ujala Publications Ltd. [ad_2] Source link

Karnataka Election First Time In The Country Chunavana App To Be Use

[ad_1] बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग इलेक्शन से जुड़ी अहम जानकारी मुहैया कराने के लिए खास मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करेगा। देश में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग होगा। बुधवार को कर्नाटक रिमोट सेंसिंग एजेंसी ने चुनाव (इलेक्शन) ऐप लॉन्च किया। आयोग के मुताबिक, इससे राज्य के 5 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ, उम्मीदवारों और मतदान से जुड़ी अहम जानकारी मिलेगी। बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 15 तारीख को आएंगे। ऐप पर मिलेगा सभी मतदान केंद्रों का नक्शा - न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने चुनाव ऐप लॉन्च करते हुए कहा कि यह मतदाताओं के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर इस्तेमाल साबित होगा। - चुनाव ऐप में कर्नाटक की सभी विधानसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले 56 हजार 696 मतदान केंद्रों का नक्शा लोड किया गया है। इसके जरिए मतदाता अपना वोटर आईडी नंबर, मतदान केंद्र तक जाने का रास्ता और वहां लगी कतारों की जानकारी हासिल कर पाएंगे। उम्मीदवारों की परफार्मेंस भी पता चलेगी - इस ऐप के ज...

Libya Violence: Many Killed In Tripoli Election Hq Attack - लीबिया में आत्मघाती हमला, चुनाव आयोग के मुख्यालय में 11 लोगों के मारे जाने की खबर

[ad_1] ख़बर सुनें ख़बर सुनें लीबिया में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। आत्मघाती हमलावर ने राजधानी त्रिपोली स्थित चुनाव आयोग के मुख्यालय में खुद को उड़ा दिया। सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या की पुष्टि कर दी है, जबकि हमले में दो घायल भी हैं।  आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के मुख्यालय से तेज धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद वहां धुएं का काला गुबार बन गया।  धमाके के बाद गोलियों की आवाज भी सुनाई दी गईं। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) है। बता दें कि 30 मार्च को भी लीबिया के पूर्वी हिस्से में एक आत्मघाती कार हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसकी जिम्मेदारी आईएस ने ली थी।  लीबिया में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। आत्मघाती हमलावर ने राजधानी त्रिपोली स्थित चुनाव आयोग के मुख्यालय में खुद को उड़ा दिया। सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृ...

Amit Shah Will Go To Madhya Pradesh To Check Election Preparations - चुनावी तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश जाएंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

[ad_1] न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Updated Wed, 02 May 2018 04:42 PM IST ख़बर सुनें ख़बर सुनें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार मई को भोपाल पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि शाह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे साथ ही प्रचार की रणनीति भी तय करेंगे। शाह चार दिनों तक राज्य में रहेंगे और पार्टी के सभी 400 मंडलों की बैठक लेंगे।  गौरतलब है कि हाल ही में राकेश सिंह को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राकेश सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद शाह का यह पहला प्रदेश दौरा है। मध्यप्रदेश भाजपा की कोर टीम चार दिनों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनावी रणनीति तय करेगी और उसकेa चरणवार क्रियान्वन की रूपरेखा भी तय की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार मई को भोपाल पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि शाह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे साथ ही प्रचार की रणनीति भी तय करेंगे। शाह चार दिनों तक राज्य में रहेंगे और पार्टी के सभी 400 मंडलों की बैठक लेंगे।  गौरतलब है कि हाल ही में राकेश सिंह को प्रदेश भाजपा...