Team India Slips From Number On Position On Updated Icc Odi Ranking - Icc Rankings: इंग्लैंड ने छीनी टीम इंडिया से वन-डे की बादशाहत, टी-20 में चिर-प्रतिद्वंदी अव्वल

[ad_1]


ख़बर सुनें



ICC की ताजा वनडे रैकिंग में टीम इंडिया को पछाड़ते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम नंबर एक पायदान पर काबिज हो चुकी है। टेस्ट रैंकिग के बाद बुधवार को जारी हुई वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है, जिसके 113 अंक है। न्यूजीलैंड उससे ठीक एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है। बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
 


वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आठ अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर है। छठे पायदान वाली पाकिस्तान 6 के मुनाफे के साथ 102 अंक लिए हुए है। सातवीं रैंकिंग बांग्लादेश (93 अंक) के पास है, जबकि श्रीलंका (77) सात अंक गंवाते हुए 8वें नंबर पर है। नौवें पायदान पर मौजूद वेस्टइंडीज (69) ने पांच अंक गंवाए, लेकिन दसवीं रैंकिंग वाली अफगानिस्तान (63) ने पांच अंक हासिल किए।

 


T-20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान 130 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया (126) दूसरे और भारत 123 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इनके बाद न्यूजीलैंड (116) और इंग्लैंड (115) की टीमें हैं। 
 

बता दें कि मंगवार को जारी हुई टेस्ट टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है, इसमें भारतीय टीम पहले स्थान पर काबिज है। इसके अलावा, टी-20 रैंकिंग में भी इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर ही है।

ICC की ताजा वनडे रैकिंग में टीम इंडिया को पछाड़ते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम नंबर एक पायदान पर काबिज हो चुकी है। टेस्ट रैंकिग के बाद बुधवार को जारी हुई वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है, जिसके 113 अंक है। न्यूजीलैंड उससे ठीक एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है। बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।



 

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आठ अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर है। छठे पायदान वाली पाकिस्तान 6 के मुनाफे के साथ 102 अंक लिए हुए है। सातवीं रैंकिंग बांग्लादेश (93 अंक) के पास है, जबकि श्रीलंका (77) सात अंक गंवाते हुए 8वें नंबर पर है। नौवें पायदान पर मौजूद वेस्टइंडीज (69) ने पांच अंक गंवाए, लेकिन दसवीं रैंकिंग वाली अफगानिस्तान (63) ने पांच अंक हासिल किए।

 






आगे पढ़ें

यहां जानिए T-20 रैंकिंग







[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Summer Zervos, Trump Accuser, Subpoenas ‘The Apprentice’ Recordings

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.

Trump Says Payment to Stormy Daniels Did Not Violate Campaign Laws