Tamilnadu: Stones And Slippers Hurl At Nirmala Sitharaman Car By Dmk Workers - Dmk कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री की कार पर बरसाए पत्थर और चप्पल, जमकर हुई नारेबाजी

[ad_1]



एजेंसी, रामनाथपुरम (तमिलनाडु)
Updated Thu, 03 May 2018 02:33 AM IST



ख़बर सुनें



रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की कार पर बुधवार को डीएमके कार्यकर्ताओं ने पत्थर और चप्पल फेंके। तमिलनाडु के दौरे पर गई सीतारमण को उन्होंने काले झंडे भी दिखाए। वे केंद्र सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन ना करने का विरोध कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि पत्थर गाड़ी के पिछले हिस्से में लगा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। सीतारमण ने अपनी यात्रा जारी रखी। वहीं सभी डीएमके कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने के साथ गिरफ्तार भी कर लिया गया। 

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि केंद्रीय मंत्री के काफिले के पीछे गाड़ी में चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएमके के खिलाफ नारेबाजी की थी। जिसके जवाब में डीएमके कार्यकर्ताओं ने गुस्से में पत्थर और चप्पल चलाया। 

केंद्र सरकार के कार्यों की समीक्षा के लिए सीतारमण रामनाथपुरम और विरुधुनगर जिले का दौरा कर रही हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र की तमिलनाडु यात्रा के दौरान डीएमके सहित विभिन्न राजनीतिक दलों राज्यभर में काला झंडा दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।



रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की कार पर बुधवार को डीएमके कार्यकर्ताओं ने पत्थर और चप्पल फेंके। तमिलनाडु के दौरे पर गई सीतारमण को उन्होंने काले झंडे भी दिखाए। वे केंद्र सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन ना करने का विरोध कर रहे थे।


पुलिस ने कहा कि पत्थर गाड़ी के पिछले हिस्से में लगा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। सीतारमण ने अपनी यात्रा जारी रखी। वहीं सभी डीएमके कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने के साथ गिरफ्तार भी कर लिया गया। 

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि केंद्रीय मंत्री के काफिले के पीछे गाड़ी में चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएमके के खिलाफ नारेबाजी की थी। जिसके जवाब में डीएमके कार्यकर्ताओं ने गुस्से में पत्थर और चप्पल चलाया। 

केंद्र सरकार के कार्यों की समीक्षा के लिए सीतारमण रामनाथपुरम और विरुधुनगर जिले का दौरा कर रही हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र की तमिलनाडु यात्रा के दौरान डीएमके सहित विभिन्न राजनीतिक दलों राज्यभर में काला झंडा दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।





[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Trump climate policies will slam red states’ economic growth, major study finds – ThinkProgress

Trump Says Obama Administration Failed to Free Three American Hostages Held in North Korea

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.