Royal Challengers Bangalore Vs Mumbai Indians Ipl 2018 Match 31 Live Scorecard At Bengaluru - Rcbvmi: मुंबई पर Rcb की रोमांचक जीत, आखिरी दो ओवर में पलटा मैच का पासा
ख़बर सुनें
आरसीबी की तरफ से टिम साउदी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने आखिरी ओवर में मैच विनिंग पारी खेल रहे हार्दिक पांड्या (50) को आउट किया, जबकि साउदी ने मुंबई को शुरुआती झटका इशान किशन के रूप में दिया। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर, जबकि मुंबई 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
आरसीबी द्वारा मिले 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को टीम साउदी ने पहली ओवर की आखिरी गेंद पर इशान किशन के रूप में पहला झटका दिया। वह गोल्डन डक के शिकार हुए। 5 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। इसके बाद डुमिनी और सुर्यकुमार के बीच 16 रन की साझेदारी हुई ही थी और सुर्यकुमार को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगली ही गेंद पर उमेश ने कप्तान रोहित शर्मा को भी गोल्डन डक का शिकार बनाया। आठवें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मुंबई इंडियंस को पोलार्ड के रूप में चौथा झटका दिया। वह केवल 13 रन बनाए। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई का पांचवा विकेट गिरा। जेपी डुमिनी 23 रन बनाकर रनआउट हुए। पांचवें विकेट के लिए डुमिनी और पांड्या के बीच 37 रन की साझेदारी हुई।
मोहम्मद सिराज ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुंबई को छठा झटका दिया। सिराज ने कृणाल पांड्या (23) को मनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। छठे विकेट के लिए हांर्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या (पांड्या ब्रदर्स) के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। इसके कुछ देर के बाद टिम साउदी ने हार्दिक पांड्या को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। यहां से मैच का पूरा पासा पलट गया और यह मुकाबला आरसीबी के खाते में जाते दिखी। हार्दिक ने 42 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119 का था। आरसीबी की तरफ से टिम साउदी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने संयुक्त रूप से 2-2 विकेट लिए।
मनन वोहरा
विराट कोहली और रोहित शर्मा
- फोटो : file photo 
[ad_2]
Source link
Comments
Post a Comment