President Ramnath Kovind Unhappy With I&b Ministry Over National Award Ceremony - राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को लेकर राष्ट्रपति कोविंद I&b मंत्रालय से नाखुश, पीएमओ को दी गई सूचना

[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 05 May 2018 11:56 AM IST



ख़बर सुनें



राष्ट्रपति भवन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना देते हुए बताया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के कुप्रबंधन से नाखुश हैं। इसकी सूचना दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दी। जिसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय विवादों में आ गया है।

गुरुवार को राष्ट्रपति द्वारा कुछ अहम पुरस्कार ही दिए जाने की घोषणा से पुरस्कृत होने वाले कई लोग नाराज हो गए थे। जिसके बाद करीब 50 पुरस्कार विजेता अवॉर्ड सेरिमनी में शामिल नहीं हुए। उनका कहना है कि वह उदास और निराश महसूस कर रहे हैं कि राष्ट्रपति अपने हाथों से केवल 11 लोगों को ही पुरस्कृत करेंगे। इस बात की जानकारी उन्हें महज एक दिन पहली ही दी गई थी। इस पर I&B मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इस तरह के विवाद के लिए कुछ असंतुष्ट तत्व जिम्मेदार हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, इस बात की जानकारी कि राष्ट्रपति केवल 11 लोगों को ही सम्मानित करेंगे कई हफ्तों पहले ही I&B मंत्रालय को दी गई थी। उन्होंने राष्ट्रपति के कुछ लोगों को ही पुरस्कार देने वाली खबर का सोशल मीडिया पर फैलने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह तो I&B मंत्रालय की तरफ से एक तरह का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है जैसे कि राष्ट्रपति कार्यालय ने ये फैसला आखिरी वक्त में लिया हो। इससे तो कार्यालय के काम पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि इस बात से राष्ट्रपति आहत हुए हैं जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दे दी गई है।


राष्ट्रपति कार्यालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में I&B मंत्रालय और राष्ट्रपति कार्यालय के बीच मार्च में चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी कि राष्ट्रपति समारोह में केवल एक घंटे ही रुकेंगे अप्रैल की शुरुआत में ही I&B मंत्रालय को दे दी गई थी। साथ ही I&B मंत्रालय को कहा गया था कि वह एक घंटे के दौरान राष्ट्रपति के हाथों जिन लोगों पुरस्कृत करवाना चाहते हैं उनकी एक लिस्ट भी फाइनल कर लें। 

इसके बाद एक मई को I&B सचिव एनके सिन्हा ने राष्ट्रपति भवन आकर राष्ट्रपति सचिव संजय कोठारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सिन्हा अपने साथ उन 11 लोगों की लिस्ट भी लाए थे जिन्हें राष्ट्रपति को पुरस्कृत करना था। जिसके बाद दोनों सचिव 3 मई के समारोह के पूरे कार्यक्रम को फाइनल करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद से मिलने गए। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था कि मंत्रालय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 

गौरतलब है कि इस पर राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने कहा था कि, राष्ट्रपति कोविंद प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी कार्यक्रम को सिर्फ एक घंटे का समय देते हैं। इस दौरान यदि वे सभी पुरस्कृत लोगों को खुद सम्मानित न कर पाए तो शेष पुरस्कार केंद्रीय एंव सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी देंगी। वहीं राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार अशोक मलिक का कहना है कि पद ग्रहण करने के बाद से वह प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।



राष्ट्रपति भवन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना देते हुए बताया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के कुप्रबंधन से नाखुश हैं। इसकी सूचना दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दी। जिसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय विवादों में आ गया है।


गुरुवार को राष्ट्रपति द्वारा कुछ अहम पुरस्कार ही दिए जाने की घोषणा से पुरस्कृत होने वाले कई लोग नाराज हो गए थे। जिसके बाद करीब 50 पुरस्कार विजेता अवॉर्ड सेरिमनी में शामिल नहीं हुए। उनका कहना है कि वह उदास और निराश महसूस कर रहे हैं कि राष्ट्रपति अपने हाथों से केवल 11 लोगों को ही पुरस्कृत करेंगे। इस बात की जानकारी उन्हें महज एक दिन पहली ही दी गई थी। इस पर I&B मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इस तरह के विवाद के लिए कुछ असंतुष्ट तत्व जिम्मेदार हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, इस बात की जानकारी कि राष्ट्रपति केवल 11 लोगों को ही सम्मानित करेंगे कई हफ्तों पहले ही I&B मंत्रालय को दी गई थी। उन्होंने राष्ट्रपति के कुछ लोगों को ही पुरस्कार देने वाली खबर का सोशल मीडिया पर फैलने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह तो I&B मंत्रालय की तरफ से एक तरह का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है जैसे कि राष्ट्रपति कार्यालय ने ये फैसला आखिरी वक्त में लिया हो। इससे तो कार्यालय के काम पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि इस बात से राष्ट्रपति आहत हुए हैं जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दे दी गई है।






आगे पढ़ें

इस कारण दिए केवल 11 लोगों को पुरस्कार







[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Trump climate policies will slam red states’ economic growth, major study finds – ThinkProgress

Trump Says Obama Administration Failed to Free Three American Hostages Held in North Korea

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.