Karnataka: Siddaramaiahis Contesting From Chamundeshwari And Hd Kumaraswamy From Channapatna - क्या चामुंडा के सिद्ध बनेंगे सिद्दारमैया, खिलौना नगरी में हंसेंगे या फंसेंगे कुमारस्वामी
[ad_1]
 



[ad_2]
Source link
ख़बर सुनें
दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी पुरानी सीट चामुंडेश्वरी और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी अपनी नई सीट चन्नपट्टण में कड़े मुकाबले में फंसे हुए हैं। 
मैसूर को चारो तरफ से घेरे हुए चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर माता चामुंडा का आशीर्वाद मुख्यमंत्री और और कांग्रेस के खेवनहार सिद्धारमैया और उनके मुकाबले में जद(एस) के विधायक और पुराने दोस्त जी टी देवेगौड़ा में किसे मिलेगा इसे कहने की हालत में न यहां के राजनीतिक विश्लेषक हैं और न ही स्थानीय लोग। पूछने पर एक ही जवाब होता है कि मुकाबला कांटे का है और दोनों के जीतने हारने की संभावना बराबर बराबर है।
मैसूर को चारो तरफ से घेरे हुए चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर माता चामुंडा का आशीर्वाद मुख्यमंत्री और और कांग्रेस के खेवनहार सिद्धारमैया और उनके मुकाबले में जद(एस) के विधायक और पुराने दोस्त जी टी देवेगौड़ा में किसे मिलेगा इसे कहने की हालत में न यहां के राजनीतिक विश्लेषक हैं और न ही स्थानीय लोग। पूछने पर एक ही जवाब होता है कि मुकाबला कांटे का है और दोनों के जीतने हारने की संभावना बराबर बराबर है।
इसी तरह खिलौना नगरी चन्नपट्टण में लगातार चार बार से विधायक चुने जा रहे भाजपा के सीपी योगेश्वर देवेगौड़ा पुत्र कुमारस्वामी को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार के मंत्री रेवन्ना को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने मुकाबले को तिकोना बनाने की कोशिश की है, लेकिन मुकाबलार कुमारस्वामी और योगेश्वर में ही है।
वोक्कालिंगा बहुल इस सीट पर मुकाबला कड़ा
जद(एस) का पलड़ा भारी
विधायक से मुख्यमंत्री चुनना ज्यादा फायदेमंद
[ad_2]
Source link
Comments
Post a Comment