Hyderabad: Toilet Water Being Used For Tea Coffee Disclosed By A Viral Video - सभी रेल यात्री सावधान! कहीं टॉयलेट के पानी से तो नहीं बनी आपकी चाय? चेक कर लें

[ad_1]


ख़बर सुनें



चाय और कॉफी बनाने में टॉयलेट का पानी इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार पर रेलवे ने एक लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। 

वीडियो में चाय बेचने वाला ट्रेन के टॉयलेट से कॉफी और चाय के डिब्बे के साथ बाहर आ रहा था। वह कह रहा था डिब्बे में पानी टॉयलेट में से मिलाया गया है।

दरअसल वीडियो में मौजूद शख्स टॉयलेट से बाहर निकलते वक्त अपने हाथ में चाय और कॉफी के बर्तन के साथ नजर आता है तो जिससे साफ पता चलता है कि इन बर्तनों में टॉयलेट के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था।

दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि यह घटना पिछले साल दिसंबर की है। चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमिनार एक्सप्रेस में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर घटना सामने आई थी। हमने ट्रेन साइड वेंडिंग कांट्रैक्टर पी शिवप्रसाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।



चाय और कॉफी बनाने में टॉयलेट का पानी इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार पर रेलवे ने एक लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है। 


वीडियो में चाय बेचने वाला ट्रेन के टॉयलेट से कॉफी और चाय के डिब्बे के साथ बाहर आ रहा था। वह कह रहा था डिब्बे में पानी टॉयलेट में से मिलाया गया है।

दरअसल वीडियो में मौजूद शख्स टॉयलेट से बाहर निकलते वक्त अपने हाथ में चाय और कॉफी के बर्तन के साथ नजर आता है तो जिससे साफ पता चलता है कि इन बर्तनों में टॉयलेट के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था।

दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि यह घटना पिछले साल दिसंबर की है। चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमिनार एक्सप्रेस में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर घटना सामने आई थी। हमने ट्रेन साइड वेंडिंग कांट्रैक्टर पी शिवप्रसाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।





[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Summer Zervos, Trump Accuser, Subpoenas ‘The Apprentice’ Recordings

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.

Trump Says Payment to Stormy Daniels Did Not Violate Campaign Laws