Encounter Between Terrorists And Security Forces At Chattabal Area Of Srinagar jammu And Kashmir - जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के चट्टबाल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

[ad_1]


ख़बर सुनें



श्रीनगर के चट्टाबाल इलाके के गसी मोहल्ला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पुराने इलाके चट्टाबाल में आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।  इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडर के घायल होने की खबर है।

सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकी चट्टाबाल इलाके में ही छिपे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों को घेरे हुए हैं। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की बात भी कही जा रही है। श्रीनगर में इंटरवेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

खबर है कि मुठभेड़ स्थल पर आतंकवादियों को आत्मसपर्पण करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाउड स्पीकर से पेशकश की है। इसी बीच खबर है कि एक आतंकी को मार गिराया गया है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक और आतंकी अभी भी छिपा हुआ है। फिलहाल गोलीबारी दोनों ओर से जारी है।

 


बता दें कि, शुक्रवार को भी एलओसी पर पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार तथा पुंछ जिले के माल्ती सेक्टर में गोले बरसाए थे। गोलाबारी में एक नाबालिग किशोर तथा एक महिला घायल हो गईं थी। भारतीय सेना ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी से इलाके में तनाव का माहौल है। 

शुक्रवार को पुंछ जिले के माल्ती सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। बघयालदारा गांव को निशाना बनाकर करीब आधे घंटे तक भारी गोलाबारी की। दो मोर्टार नजरदीन के घर पर गिरे। पहला गोला मकान की पहली मंजिल की छत पर गिरा और दूसरा गोला नीचे बनी रसोई पर गिरा। इस दौरान नजरदीन का बेटा सगीर हुसैन (13) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। नजरदीन ने बताया कि गोला फटने से रसोई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गोले का एक टुकड़ा बेटे की दाईं टांग पर लगा।

पुलिस के अनुसार टंगधार सेक्टर में सेना के 20 जाट के टड पोस्ट को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने वीरवार की रात गोलाबारी शुरू की। यह सिलसिला शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे तक चला। इस दौरान गोले रिहायशी इलाके में भी गिरे। इसमें गुलाम हसन की पत्नी नूर जहां घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।



श्रीनगर के चट्टाबाल इलाके के गसी मोहल्ला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पुराने इलाके चट्टाबाल में आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।  इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडर के घायल होने की खबर है।



सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकी चट्टाबाल इलाके में ही छिपे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों को घेरे हुए हैं। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की बात भी कही जा रही है। श्रीनगर में इंटरवेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

खबर है कि मुठभेड़ स्थल पर आतंकवादियों को आत्मसपर्पण करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाउड स्पीकर से पेशकश की है। इसी बीच खबर है कि एक आतंकी को मार गिराया गया है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक और आतंकी अभी भी छिपा हुआ है। फिलहाल गोलीबारी दोनों ओर से जारी है।

 



बता दें कि, शुक्रवार को भी एलओसी पर पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार तथा पुंछ जिले के माल्ती सेक्टर में गोले बरसाए थे। गोलाबारी में एक नाबालिग किशोर तथा एक महिला घायल हो गईं थी। भारतीय सेना ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी से इलाके में तनाव का माहौल है। 

शुक्रवार को पुंछ जिले के माल्ती सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। बघयालदारा गांव को निशाना बनाकर करीब आधे घंटे तक भारी गोलाबारी की। दो मोर्टार नजरदीन के घर पर गिरे। पहला गोला मकान की पहली मंजिल की छत पर गिरा और दूसरा गोला नीचे बनी रसोई पर गिरा। इस दौरान नजरदीन का बेटा सगीर हुसैन (13) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। नजरदीन ने बताया कि गोला फटने से रसोई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गोले का एक टुकड़ा बेटे की दाईं टांग पर लगा।

पुलिस के अनुसार टंगधार सेक्टर में सेना के 20 जाट के टड पोस्ट को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने वीरवार की रात गोलाबारी शुरू की। यह सिलसिला शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे तक चला। इस दौरान गोले रिहायशी इलाके में भी गिरे। इसमें गुलाम हसन की पत्नी नूर जहां घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।





[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Summer Zervos, Trump Accuser, Subpoenas ‘The Apprentice’ Recordings

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.

Trump Says Payment to Stormy Daniels Did Not Violate Campaign Laws