Digital Transaction Will Become Cheaper As Gst Council Announces 2 Percent Waiver - डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर मिलेगी 2 फीसदी छूट, चीनी पर सेस लगाने पर दो हफ्ते में होगा विचारः जेटली

[ad_1]



बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 04 May 2018 03:51 PM IST



ख़बर सुनें



जीएसटी काउंसिल ने देश भर के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर 2 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई 27वीं बैठक के बाद खुद उन्होंने इसकी घोषणा की। 

मिलेगी 100 रुपये की अधिकतम छूट
जेटली ने कहा कि लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर अधिकतम 100 रुपये की छूट मिलेगी। कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए काउंसिल ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही चीनी पर सेस लगाने को लेकर के काउंसिल 5 मंत्रियों का अलग से एक समूह का गठन करेगा जो कि  दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट को सौंपेगा।  


बता दें कि जीएसटी परिषद की यह 27वीं बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के पहले साल में जीएसटी कलेक्शन बहुत अच्छा रहा. उन्होंने जानकारी दी कि जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों ने जीएसटी के पहले साल में हुए रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर खुशी जताई है। 


जीएसटी काउंसिल ने देश भर के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर 2 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई 27वीं बैठक के बाद खुद उन्होंने इसकी घोषणा की। 


मिलेगी 100 रुपये की अधिकतम छूट
जेटली ने कहा कि लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर अधिकतम 100 रुपये की छूट मिलेगी। कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए काउंसिल ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही चीनी पर सेस लगाने को लेकर के काउंसिल 5 मंत्रियों का अलग से एक समूह का गठन करेगा जो कि  दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट को सौंपेगा।  





आगे पढ़ें

कलेक्शन अच्छा होने पर जताई खुशी







[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Summer Zervos, Trump Accuser, Subpoenas ‘The Apprentice’ Recordings

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.

WHO gives 1st rank to India in most polluted cities । ZEE जानकारीः WHO ने हमें प्रदूषित शहरों वाला 'Gold Medal' दे दिया है