Assistant Town Planner Murder Case Supreme Court Has Taken Suo Moto - कब्जा हटाने गई महिला अफसर की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार को लगाई फटकार

[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Updated Wed, 02 May 2018 11:59 AM IST



ख़बर सुनें



हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली में महिला अफसर की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने महिला अफसर को उचित सिक्योरिटी मुहैया न करवाने पर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। 

गौर हो कि बीते दिन मंगलवार को 13 अवैध होटलों को गिराने गई सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल वाला पर नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय ठाकुर ने तीन गोलियां दाग दीं थी। दो गोलियां महिला अधिकारी को लगीं जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि एक गोली लोनिवि के कर्मचारी को लगी। उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। विजय ठाकुर अभी फरार है।
 

 


फरार हत्या आरोपी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। प्रदेश पुलिस ने यह इनाम आरोपी की पुख्ता सटीक सूचना देने या पकड़ने वाले के लिए रखा है। 

बिजली बोर्ड में पीए के पद पर कार्यरत है आरोपी- पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ को टीमें भेज दी हैं। महिला अधिकारी पर गोली चलाने का आरोपी विजय ठाकुर बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं। बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस में निदेशक सिविल के पीए के पद पर कार्यरत विजय इन दिनों तीन हफ्ते की छुट्टी पर है। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि 23 अप्रैल से 11 मई तक विजय ठाकुर ने तीन हफ्ते की छुट्टी ली हुई है।

पिस्तौल दिखाई तो उल्टे पैर भागी पुलिस- पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कसौली गोलीकांड ने सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है। मौके पर मौजूद पुलिस बल मूकदर्शक बना रहा और आरोपी वारदात को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने हिम्मत जुटाकर थोड़ी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन जैसे ही आरोपी ने पलटकर पिस्तौल दिखाई तो यह अधिकारी भी उल्टे पैर लौट आए।  



हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली में महिला अफसर की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने महिला अफसर को उचित सिक्योरिटी मुहैया न करवाने पर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। 


गौर हो कि बीते दिन मंगलवार को 13 अवैध होटलों को गिराने गई सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल वाला पर नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय ठाकुर ने तीन गोलियां दाग दीं थी। दो गोलियां महिला अधिकारी को लगीं जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि एक गोली लोनिवि के कर्मचारी को लगी। उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। विजय ठाकुर अभी फरार है।
 


 






आगे पढ़ें

आरोपी पर एक लाख का इनाम







[ad_2]

Source link

Comments

Popular posts from this blog

Trump climate policies will slam red states’ economic growth, major study finds – ThinkProgress

Trump Says Obama Administration Failed to Free Three American Hostages Held in North Korea

Giuliani Appears to Veer Off Script. A Furor Follows.