Posts

Nasa's Insight Mission Target Mars'quakes' - मंगल के राज खोलने के उद्देश्य से निकला इनसाइट मार्स लैंडर, ये हैं खूबियां..

Image
[ad_1] ख़बर सुनें ख़बर सुनें अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनिवार को मंगल ग्रह का आंतरिक अध्ययन करने व उस पर आने वाले भूकंप की रिकॉर्डिंग के लिए तैयार किए गए पहले मोस्ट अवेटेड मिशन को लॉन्च किया है। इस मिशन को इनसाइट (इंटीरियर एक्प्लोरेशन यूजिंग साइस्मिक इनवेस्टिगेशन जऑडसी एंड हीट ट्रांसपोर्ट) का नाम दिया गया है। यदि यह मिशन कामयाब रहता है तो इससे मंगल ग्रह से जुड़े कई सारे रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा। कैलिफोर्निया में वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से स्पेस लॉन्च  अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से पैसिफिक समयानुसार सुबह 4.05 बजे एटलस वी. रॉकेट से लॉन्च किया गया। नासा के सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लॉन्च किए जाने से पहले धुंध ही एकमात्र चिंता की बात थी, जिसके खत्म होने के बाद लॉन्चिंग प्रक्रिया शुरू की गई। नासा के एक सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘इस मिशन के तहत मंगल की सतह के नीचे क्रस्ट, मैटल और कोर का पता लगाने के लिए उत्साहित हूं।’ कॉम्प्लेक्स 3 से छोड़ा जाएगा इनसाइट मार्स लैंडर इनसाइट मंगल के गहरे आंतरिक संरचना का अध्ययन करेगी ताकि यह प

Bjp Said People Who Are With Jinnah Are The Same Who Stood With Terrorist Afzal Guru - Amu पर बीजेपी नेता के विवादित बोल 'जिन्ना के समर्थक वही जो अफजल गुरु के साथ खड़े थे'

[ad_1] न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 05 May 2018 04:49 PM IST ख़बर सुनें ख़बर सुनें अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर फैला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बीजेपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सुधांशू त्रिवेदी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर इस मामले को और हवा दे दी है। सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि आज जो लोग जिन्ना के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं ये वही लोग हैं जो आतंकी अफजल गुरु के साथ खड़े थे। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बहुत दुख की बात है कि हमारे देश के कुछ लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने देश के विभाजन में अहम भूमिका निभाई है।     बता दें कि पिछले चार दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तस्वीर को लेकर बबाल मचा हुआ है। एहियात के तौर पर अलीगढ़ में इंटरनेट की सेवा भी बंद कर दी गई है। त्रिवेदी से पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों और प्रशासन से इस मुद्दे का संवेदनशील समाधान निकालते हुए तस्वीर को हटाने की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा,

PM Narendra Modi in Gadag says, 'After May 15 Congress will become PPP Congress | VIDEO : पीएम मोदी बोले

[ad_1] गडग (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को चुनावी रैली में कांग्रेस और जेडीएस पर तीखे हमले बोले. पहले तुमकुर में और बाद में गडग की चुनावी रैलियों में उन्‍होंने दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच ‘गुप्त’ समझौता हुआ है और एचडी देवगौड़ा की पार्टी कांग्रेस का ‘बचाव’ कर रही है. मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्षों से सिर्फ वोट बटोरने के लिये गरीबी हटाने की बात करती रही है जबकि असल में उसने किसानों और गरीबों की अनदेखी की . कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्‍होंने कहा, 15 मई के बाद कांग्रेस पार्टी, पीपीपी कांग्रेस बन जाएगी. पीएम मोदी ने पीपीपी का अर्थ बताते हुए कांग्रेस को पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस से जोड़ा. इन चुनावी रैलि‍यों में प्रधानमंत्री ने जेडीएस पर भी तीखा हमला बोला. कर्नाटक चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी के समर्थकों ने निकाला अनूठा तरीका उन्होंने कहा, ‘चुनावी सर्वेक्षण, राजनीतिक पंडित... हर किसी का यही कहना है कि जेडी (

Exchange Of Gunfire Between Police And A Homicide Suspect In Terre Haute - अमेरिका में बीच सड़क पर एनकाउंटर, मासूमों की जान का प्यासा 'खल्लास'

[ad_1] ख़बर सुनें ख़बर सुनें ये कोई फिल्मी शूटिंग नहीं है बल्कि असल मुठभेड़ की दिल दहला देने वाली तस्वीर है। अमेरिका के टेरे हॉट शहर में पुलिस उस हालत को काबू करने की कोशिश में है जब एक खूंखार सैकड़ों की जान पर खतरा बन गया।  एक नर हत्यारे के मंसूबों पर पानी फेरने की खातिर पुलिस अधिकारियों की एक बटालियन मुठभेड़ में लगी हुई है। आमने-सामने की इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी को अपनी जान भी गंवानी पड़ी।  कई घंटों तक चली ये मुठभेड़ तभी खत्म हुई जब नर हत्यारा मारा गया। इस मुठभेड़ में पुलिस बीच सड़क पर डटी रही तो खतरनाक इरादे लिए नर हत्यारा एक अपार्टमेंट से गोलीबारी कर रहा था।  पुलिस को इस बात की भी चिंता थी कि इस मुठभेड़ में आम नागरिकों को कोई नुकसान ना हो जबकि दरिंदे को किसी की परवाह नहीं थी। उसका उद्देश्य ही लोगों को नुकसान पहुंचाने का था और वो निर्दोष लोगों की जान लेने पर आमादा था।  ये कोई फिल्मी शूटिंग नहीं है बल्कि असल मुठभेड़ की दिल दहला देने वाली तस्वीर है। अमेरिका के टेरे हॉट शहर में पुलिस उस हालत को काबू करने की कोशिश में है जब एक खूंखार सैकड़ों की जान पर खतरा बन गया।  एक नर हत्यारे क

Operation Vijay Prahar Of Indian Army At Indo- Pakistan Border - Exclusive Video: एयरफोर्स के बाद अब सेना ने पाक की जमीं पर दिखाया दमखम

Image
[ad_1] Operation Vijay Prahar Of Indian Army At Indo- Pakistan Border - Exclusive Video: एयरफोर्स के बाद अब सेना ने पाक की जमीं पर दिखाया दमखम- Amar Ujala Hindi News बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें। अमर उजाला ऐप चुनें सबसे तेज अनुभव के लिए क्लिक करें Add to Home Screen © 2017-18 Amar Ujala Publications Ltd. [ad_2] Source link

Exclusive: BJP कर्नाटक प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर बोले- कांग्रेस जा रही है और बीजेपी आ रही है

[ad_1] रविंद्र कुमार, बंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का समर अपने चरम पर है. राजनीतिक दलों के चर्चित चेहरे एक दिन में कई-कई रैलियों में शिरकत करते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक के चुनावी खुमार के बीच ही बेंगलुरू में जी मीडिया ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और बीजेपी कर्नाटक प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ खास बातचीत की. बातचीत के दौरान जावड़ेकर ने एक बार फिर दावा किया कि कर्नाटक से कांग्रेस जा रही है और बीजेपी आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी जी मीडिया से बातचीत की. पढ़ें इंटरव्यू में पूछे गए सवाल और उनके जवाब... सवाल- क्या कांग्रेस मुक्त हो पाएगा कर्नाटक? जावड़ेकर- बिलकुल, कर्नाटक से कांग्रेस जा रही है बीजेपी आ रही है. हम पूर्ण बहुमत और अप्रत्याशित जीत की तरफ जा रहे हैं. हमें कोई आशंका नहीं है. मोदी जी के आने के बाद कांग्रेस ने हर चुनाव में अपना राज्य खोया है. कर्नाटक के आसपास ही पहले तेलंगाना, फिर आंध्रा, फिर केरल खोया, महाराष्ट्र खोया. चारों आसपास के राज्य खोए, अब कर्नाटक भी जा रहा है. इसी तरह नॉर्थ ईस्ट में भी अपने राज्य खोए. जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल और उतर

CSK bowl, de Villiers returns, Willey to make IPL debut

[ad_1] Chennai Super Kings chose to bowl v Royal Challengers Bangalore play 7:54 Who's the more difficult batsman to bowl to? Who's better in chases? Sanjay Manjrekar and Shaun Tait discuss all that and more One team needed extra bowling resources, the other its talisman, and both shortcomings were addressed to give a marquee clash additional sheen. AB de Villiers recovered from viral fever to regain his spot in the Royal Challengers Bangalore XI while Chennai Super Kings handed out a debut to David Willey, the left-arm fast bowling allrounder from England. With his inclusion, MS Dhoni has seven specialist bowling options. Both captains said they wanted to chase even though the pitch started out dry and is likely to get drier as the sun beats down. Some green grass was left on it to perhaps slow down the deterioration. In any case, that suggests they are more than confident the batsmen in their line-ups can cope in case conditions become difficult, but not the bowlers. And the